Yes Bank Q1 Result : प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की कम्पनी यस बैंक ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी का दिए हैं। कम्पनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 47 फीसदी बढ़ा है । वहीं बैंक की टोटल इनकम साल दर साल के आधार पर 17.5 फीसदी से बढ़ी है।
Yes Bank Q1 Result
आज प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की कम्पनी yes Bank ने वित् वर्ष 2025 की Q1 यानि जून तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। जून तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 502 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 342 करोड़ रुपए था। साल दर साल के आधार पर कम्पनी के नेट प्रोफिट में 47 % की शानदार वृद्धि दिखाई दी। टोटल इनकम सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 8918.14 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 7584.34 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के दौरान बैंक की इंट्रेस्ट इनकम 7719 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 19.8 प्रतिशत अधिक रही है।
बैंक के ग्रॉस एनपीए जून तिमाही में 3845 करोड़ रुपये पर रहें है जो कि मार्च तिमाही में 3982 करोड़ रुपये थे। वहीं नेट एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 1330 करोड़ रुपये से घटकर 1246 करोड़ रुपये पर आ गए हैं। इस दौरान नेट एनपीए 0.6 % से घटकर 0.5 % रहे हैं। बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 2.4 % रहा है जबकि एक साल पहले 2.5 % और मार्च तिमाही में 2.4 % था।