wipro q3 results : आईटी कंपनी विप्रो ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये रहा।

wipro q3 results today
भारतीय शेयर बाज़ार में अभी तिमाही रिजल्ट जारी करने का समय चल रहा है। कई कंपनियों ने तिमाही के निष्कर्ष जारी कर चुकी है। इन्ही सब कंपनियों के बीच आईटी की दिग्गज कम्पनी विप्रो ने भी अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे आज पेश किये।
दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 3354 करोड़ पर रहा है, इसमें तिमाही-दर-तिमाही बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछली तिमाही में ये 3209 करोड़ पर रहा था। दिसंबर तिमाही में EBIT तिमाही दर तिमाही 3,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,899 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि EBIT मार्जिन बढ़कर 17.5 फीसदी हो गया है, जो पिछली तिमाही में 16.8 फीसदी पर था। कंपनी का रेवेन्यू 22,319 करोड़ रहा, जो पिछले तिमाही के मुकाबले लगभग स्थिर है।
डिविडेंड का भी ऐलान
कम्पनी द्वारा निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का भी एलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी, 2025 तय की है।