Welspun Corp Ltd ने आज सोमवार सुबह एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सबमिट की है। जिस कारण Welspun Corp Ltd के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं।

Welspun Corp Share News Today Hindi
Welspun Corp ने आज 17 मार्च यानी सोमवार को शेयर बाजार एक्सचेंज फाइलिंग में रिपोर्ट देते हुए कहा है कि कम्पनी को USA से एक न्यू आर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को USA में Natural Gas Pipeline project के लिए coated pipes का सप्लाई करना है। इस आर्डर का टोटल वैल्यू 2400 करोड़ रुपए है।
आगे रिपोर्ट में कम्पनी ने बताया है कि यह आर्डर प्राप्त होने के बाद कम्पनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डरबुक करीब 20000 करोड़ पहुँच गया है।
Welspun Corp Share Price Details
कम्पनी का शेयर पिछले एक साल में 56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में करीब 1024 प्रतिशत का शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त हुआ है। वहीं 52 वीक हाई और लो ₹842 और ₹440 है। वर्तमान समय में कम्पनी का शेयर प्राइस ₹809 है।