Transformers and Rectifiers ने आज सुबह बाजार खुलने से पहले एक जानकारी देते हुए बताया है कि कम्पनी ने एक आर्डर डोमेस्टिक एंटिटी से प्राप्त किया है। ....

Transformers and Rectifiers Share News Latest
Transformers and Rectifiers ने आज सोमवार सुबह को एक्सचेंज फाइलिंग में जाकारी देते हुए कहा है कि कम्पनी को एक बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है जिसका वैल्यू करीब 726 करोड़ रुपए है। यह आर्डर कम्पनी को Gujarat Energy Transmission Corporation Limited से प्राप्त हुआ है। इस आर्डर में कम्पनी को Auto Transformers और Bus Reactors का सप्लाई करना है। यह आर्डर कम्पनी को 18 महीनो के भीतर कम्पलीट करना है।
Transformers and Rectifiers Share Price History
इस न्यूज़ का असर अभी शेयर प्राइस पर दिख रहा है आर्टिकल लिखे जाने तक शेयर में करीब 6 प्रतिशत जम्प देखा जा सकता है। पिछले एक साल में कम्पनी के शेयर प्राइस में 145% का रिटर्न दिया है वहीँ पिछले पांच सालों में निवेशक को इस स्टॉक ने करीब 13023.36% का शानदार रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई और लो ₹650 और ₹151 है