Torrent Power : pm kusum योजना के अंतर्गत कम्पनी को मिला 1140 करोड़ का बड़ा आर्डर | Torrent power share news in hindi

torrent power कम्पनी ने जानकारी दी है कि कम्पनी को 1140 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह जानकारी बाजार बंद होने के बाद आयी इसलिए सोमवार को यह शेयर लोगों नज़र में बना रह सकता है।

Torrent power कंपनी ने  एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ” हमें PM KUSUM योजना के तहत फीडर लेवल के सोलराइजेशन के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 योजना के तहत 306 मेगावाट सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है.” प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नासिक जिले में सेटिंग अप करना है।

Torrent power share price history

कम्पनी ने पिछले 5 सालों में 350 % का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कम्पनी का शेयर प्राइस 115 % चढ़ा है तो वहीँ पिछले एक साल में 57 % चढ़ा है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 1236.95 रुपये है। हलांकि गुरुवार को 1 % नीचे जाके 1142 रुपए पर बंद हुआ।

कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न

अगर कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात की जाए तो दिसंबर तिमाही के अनुसार प्रमोटर की हिस्सेदारी 53.57 % है। वहीं म्यूच्यूअल फंड्स ने पिछले तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 16.03 % से बढाकर 16.35 % कर दिया है।

डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top