1. Amber Enterprises
14009 करोड़ market कैप वाली कंपनी amber enterprises ने हाल ही में अपने Q3 का रिजल्ट जारी कर दिया है | कंपनी का Q०Q sales growth 39% रहा जबकि Gross Profit 128% रहा | हालाँकि कंपनी का स्टॉक प्राइस आल टाइम टाइम हाई से 10% नीचे ट्रेड कर रहा है |
2. MCX India
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. भारत का अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी एक्सचेंज है जिसने हल ही में अपना Q3 का रिजल्ट जारी किया है | कंपनी ने इस quarter में 192 करोड़ का revenue जनरेट किया है और कंपनी का QoQ Gross profit 11% रहा तो वहीं नेट प्रॉफिट 77% जम्प इस तिमाही में देखने को मिला |
3. ONGC
Ongc Ltd भारत मे कच्चे तेल के कुल उत्पादन मे 77% और गैस के उत्पादन मे 81% का योगदान करती है। इस कम्पनी ने दिसंबर Quarter में 165569 cr की सेल की है और कंपनी का नेट profit 10748 cr दिखाया है | ओएनजीसी ने 4.00 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश भी घोषित किया, जिसका भुगतान पात्र शेयरधारकों को 10 मार्च 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।
4. Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा निर्माण कंपनी है | कंपनी जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री बनाती है | कंपनी ने इस Quarter में 7352 Cr का revenue दिखाया है जबकि पिछले quarter में 7219 cr था जबकि कंपनी का इस quarter में नेट प्रॉफिट 940 cr रहा |
5. Divi’s Lab
डिविज़ लैबोरेटरीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री और मध्यवर्ती निर्माता है | कंपनी जेनेरिक एपीआई, इंटरमीडिएट्स का निर्माण और कस्टम संश्लेषण करती है | कंपनी ने q3 रिजल्ट में 1855 cr का revenue बताया जबकि इसी quarter के लिए नेट प्रॉफिट 358 Cr declare किया |