एक एक्सचेंज फाइलिंग में Titagarh Rail ने जानकारी दी है कि कंपनी को 1909 करोड़ रुपए की राशि का ऑर्डर मिला है। जिसके कारन इस शेयर का भाव में सोमवार को मार्केट खुलते ही उथल पुथल देखने को मिल सकता है।
Titagarh Rail Systems Limited को यह आर्डर रेलवे बोर्ड द्वारा मिला है। कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के रिपोर्ट कहा है कि ” हमें 4,463 BOSM Wagons के मनुफक्चर और सप्लाई रेलवे बोर्ड द्वारा एक आर्डर प्राप्त हुआ है , जिसे कंपनी ने एक्सेप्ट कर लिया है. ” इस आर्डर का कुल वैल्यू 1909,04,82,500 रुपए है।
Titagarh Rail Systems Limited share price history
कम्पनी ने पिछले 10 सालों में करीब 4100 % का अच्छा खासा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 साल में 1180 % का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 1 साल में 262 % का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 1248 रुपए है लेकिन अभी कम्पनी का शेयर प्राइस 52 वीक हाई से 27 % नीचे गिरकर 899 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Titagarh rail का संक्षिप्तजानकरी
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड , जिसे पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था , निजी क्षेत्र में एक प्रमुख भारतीय रोलिंग स्टॉक निर्माता है। 1984 में एक रोलिंग स्टॉक फाउंड्री यूनिट के रूप में स्थापित, कंपनी का मुख्यालय कोलकाता , पश्चिम बंगाल में स्थित है । टीटागढ़ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्टेड है ।
1997 में, संस्थापक ने अपने प्रस्तावों में थोड़ा और मूल्य जोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने संपूर्ण वैगन बनाने का उद्यम किया जिसका उपयोग माल ढुलाई के लिए किया गया , इससे पहले यह रेलवे घटकों का निर्माण करता था। कंपनी के मुख्य संचालन में व्यापक रेल गतिशीलता समाधान प्रदान करना शामिल है, जिसमें फ्रेट वैगन , सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, मेट्रो, ट्रांजिट और प्रोपल्शन शामिल हैं।