Thaai Casting Ltd : आज कम्पनी का शेयर प्राइस ₹165 पर खुला और कुछ देर बाद इसने ₹184 की हाई लगाई।
Thaai Casting Ltd Gets work order of ₹154 Cr for automotive products
कुछ दिन पहले कम्पनी के द्वारा एक रिपोर्ट सबमिट की गयी थी। रिपोर्ट में बताया गया की कम्पनी को ₹154 करोड़ का वर्क आर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत का कम्पनी को ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और नॉन ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स की पूर्ति करनी है। यह आर्डर 60 से 80 वीक के अंदर पूर्ण करना है।
Thaai Casting Ltd Business Model
थाई कास्टिंग लिमिटेड एक ऑटोमोबाइल सहायक कंपनी है जो लौह और अलौह सामग्रियों की सटीक मशीनिंग, प्रेरण हीटिंग और शमन, और उच्च दबाव डाई कास्टिंग में विशेषज्ञता रखती है। इसका बिज़नस मॉडल B2B दृष्टिकोण पर आधारित है। यह कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट क्षेत्र की अग्रणी संस्थाओं की ज़रूरतों को पूरा करती है।