Tata power Q4 Result : वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों में वृद्धि देखी गयी है। एबिटडा में भी साल दर साल के आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। टाटा पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।
Tata power Q4 Result
टाटा ग्रुप (Tata Group) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर (Tata Power) ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। दी गई जानकारी के अनुसार उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी की बढ़त के साथ 1046 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले 939 करोड़ रुपये के स्तर पर था। एबिटडा में भी बढ़त देखने को मिली है और आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 2028 करोड़ रुपये से बढ़कर 2332 करोड़ रुपये पर रहा है यानि इसमें सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 27.2 फीसदी बढ़कर 15846.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 12453 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने नतीजों के साथ ही अपने निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का सिफारिश भी किया है।