Stocks to Watch Today : आज 3 दिनों के बाद शेयर बाजार खुल रहा है जिस बीच कई खबरें शेयरहोल्डर के लिए कम्पनी ने जारी की है। जिस कारण इन शेयरों के शेयर प्राइस में आज एक्शन दिख सकता है।


BSE : कम्पनी द्वारा रविवार को दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी के बोर्ड ने 2:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Brigade Enterprises : कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के एक रिपोर्ट में बताया कि ब्रिगेड ग्रुप ने मैसूर के प्रस्तावित आउटर रिंग रोड के पास बोगाडी रोड पर 5 एकड़ और 12 गुंटा जमीन पर एक नए लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) पर साइन किए हैं।

Waaree Energies : कम्पनी ने शनिवार यानी 29 मार्च को कहा कि कंपनी ने गुजरात के चिखली में भारत की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री का उद्घाटन किया है।

Rites : कम्पनी ने शेयर बाजार में भेजी जानकरी में बताया है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी से 155 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है।