Stock To Watch : आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को इन कम्पनी के न्यूज़ में रहने के कारण ये निवेशक के नज़र में बने रह सकते हैं।

इस लिस्ट में पहली कंपनी है Ceigall India जिसे महाराष्ट्र में आर्डर में मिला है।
Ceigall India ने हाल ही में शेयर एक्सचेंज द्वारा बताया है कि कम्पनी को Maharashtra State Electricity
Distribution Co. Ltd से Mukhyamantri Saur Krushi Vahini Yojana 2.0 Scheme के अंतर्गत 712 करोड़ का बड़ा आर्डर मिला है। यह खबर अगले ट्रडिंग सेशन बंद होने के बाद निवेशकों के हाथ लगी है जिस कारण Ceigall India के शेयर फोकस में रह सकता है।
दूसरी कम्पनी है Uni Abex Alloy Products जो कि अपना लैंड बेचने हेतु एग्रीमेंट किया
कम्पनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि कम्पनी की Thane Land जो करीब 9.45 acre है उसे बेचने हेतु एग्रीमेंट किया है। इससे कम्पनी के खाते में ₹244 करोड़ आएंगे। पूरी ट्रांज़ैक्शन 31 january 2026 तक complete होने का आसार है।