Stock Split : पिछले एक साल में भाव डबल से भी अधिक , अब Stock Split का ऐलान

Stock Split : आज जिस शेयर की हम बात करने वाले हैं उसने साल भर में 100 % से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इससे पहले कम्पनी ने 2016 में बोनस शेयर का तोहफा भी दिया था। 
stock split

इस कम्पनी का नाम है NAVA Ltd .  NAVA लिमिटेड भारत में फेरो अलॉय बनाती है. कंपनी इसके अलावा बिजली उत्पादन के कारोबार में भी है.

जनवरी से नवंबर से शेयर 120 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर में 135 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 700 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले पांच साल की अवधि में कम्पनी का शेयर 1,395.46% चढ़ा है।

Stock Split News

कंपनी की बोर्ड बैठक 14 नवंबर को होनी है. इस बोर्ड बैठक में अपने 2 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर का Stock Split पर फैसला होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top