Stock Split News : पिछले 5 सालों में 4900% का रिटर्न , अब कंपनी ने किया stock Split का ऐलान

Stock Split News : किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करना शेयर विभाजन कहलाता है। Stock Split ख़ास तौर पर लिक्विडिटी और वॉल्यूम बढ़ाने के मकसद से किया जाता है । शेयर विभाजन करने का मकसद अधिक से अधिक रीटेल निवेशकों को हिस्सेदार बनाना होता है । अब कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर की फेस वैल्यू 2 करने का एलान किया है ।
stock split news
Stock Split News : हर शेयर को 5 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।

stock split news

Jai Balaji Industries : यह कंपनी कैप्टिव पावर जनरेशन से है । इसके अलावा कंपनी स्टील और आयरन प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चर के बिज़नस में सम्मलित है ।

अब कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर की फेस वैल्यू 2 करने का एलान किया है । जिससे शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित करना होगा। विभाजन के साथ ही रिकॉर्ड डेट पर शेयर का बाज़ार भाव भी 5 हिस्सों में एडजस्ट हो जाएगा ।

Share price history

अगर बात की जाए रिटर्न की तो जिन निवेशकों ने कंपनी को लॉन्ग टर्म के दृष्टि से लेने बाद के बाद होल्ड किया होगा तो उन्हें आउटस्टैंडिंग रिजल्ट मिल रहे होंगे। पिछले एक साल में 75 % का रिटर्न, पिछले 5 सालों के अवधि के दौरान 4900 % का शानदार रिटर्न दिया है । वहीं पिछले 6 महीनों में कंपनी का शेयर प्राइस 15 % चढ़ा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top