स्टॉक बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ? | stock market tips for new investors

एक रिपोर्ट के अनुसार ,  जनवरी के महीनो में 50 लाख से अधिक निवेशकों ने sipशुरू किया जो कि दिसंबर में 40 लाख के  करीब था |  गौरतलब यह है की इस समय के भारतीय शेयर बाजार के उतार चढ़ाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बना हुआ है | राजनितिक तौर पर स्थिरत , Inflation की नरमी और  Economic फंडामेंटल जैसे तथ्य के कारण यह भरोसा कायम है |  

 लेकिन Bull market में होने के बावजूद कई निवेशक को छोटी छोटी गलतियों के कारण stock Market में नुक्सान उठाना पड़ता है | इन सबके बीच यदि आप सोच रह हैं कि कहाँ निवेश करे कैसे निवेश करें ? किन किन गलतियों से बचे और क्या करे ? तो बता दे की निवेशकों को कुछ खास बातों का ज्ञान होना जरुरी है |  

1. Research and Education  

  पहले तो आपको एक बात का ख़ास रखना है की आप अभी कुछ नहीं जानते हो आप सिखने   आये हो इसलिए आपको किसी के भी प्रकार के कंपनी में invest करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में पूरी अच्छी तरह से बेसिक जानकारी होनी चाहिए | कोई भी शेयर खरीदने से पहले सोचे न की खरीदने के बाद जब तक आप पूरी तरह की जानकारी हासिल न कर लो तब तक उसमे एक पैसे भी इन्वेस्ट मना करो |  जैसे कम्पनी का बिज़नस मॉडल क्या है और अपने competitors से कैसे बचती है ? उसका फ्यूचर में ग्रोथ है या कपनी का बिज़नस अब सैचुरेटेड पॉइंट पर आ गया क्यूंकि जब तक कंपनी का बिज़नस नहीं बढ़ेगा तब तक उसकी वैल्यू नहीं बढ़ेगी |  

2. Long term investment   

 शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना भी एक स्ट्रॅटजी है | short term fluctuation  से बचने के लिए , आप अपने investment को लम्बी अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं |  

3. Risk Management    

अपने रिस्क टॉलरेंस के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करें | ज्यादा रिस्क लेकर इंवेस्टमेंट करने से बचे औरअपने financial लिमिट को हमेशा दिन में रखें |  

4. Diversification  

अपने इन्वेस्टमेंट portfolio को diversify करें | यहाँ diversify  का अर्थ है की आप अलग अलग सेक्टर की कंपनी में इन्वेस्ट करो न की एक ही सेक्टर के सभी कम्पनी में | अगर एक सेक्टर में loss होता है तो दूसरे सेक्टर के इन्वेस्टमेंट का असर काम होता है |  हमारे अनुसार आपको लार्ज कैप कम्पनीज में लार्ज इन्वेस्टमेंट , medium कैप कम्पनीज में medium इन्वेस्टमेंट और स्माल कैप companies में small इन्वेस्टमेंट करना चाहिए |   

5. Emotion control  

शेयर market में इमोशन को control करना बहुत जरुरी है | हरबराहट या Greed से बच कर , Rational decision लेना Important है |  

6. Simulate other’s portfolio  

सफल investors के पोर्टफोलियो को देखना गलत नहीं है उनके पोर्टफोलियो को देख के आप बहुत कुछ सीख  सकते हैं इससे आप अपनी सोच विकसित कर सकते हैं | लेकिन किसी के पोर्टफोलियो को पूरी तरह कॉपी करना या उसे blindly फॉलो करना खतरनाक साबित हो सकता है क्यूंकि हर निवेशक के अपने key फैक्टर , बाइंग जोन और टारगेट जोन होते हैं |  

7. Intraday and option trading  

अभी के समय में शेयर market में बहुत ही ज्यादा उतार चढ़ाव जिसका नए निवेशक को कोई अंदाज़ा नहीं है , बाज़ार का लम्बा अनुभव और ज्ञान नहीं है|  इसलिए सभी नए निवेशकों को इंट्राडे और ऑप्शन ट्रेडिंग से खासतौर पर बचना चाहिए|  

8.Regular monitoring  

अपने इन्वेस्टमेंट को रेगुलर मॉनिटर करें , मार्किट के trends पर नज़र बनाये रखें ताकि जब भी आपको कोई अच्छी कंपनी सस्ते भाव पर मिल तो आपक उसमे इन्वेस्ट   कर सके और साथ साथ कंपनी के performance को ट्रैक करते रहे जिससे आपको कंपनी के लॉन्ग टाइम में होने वाले नुकसान और फायदे के आंकड़े  को सही से समझ के अपने इन्वेस्टमेंट को एडजस्ट कर सकें |  

9. Professional Advice  

अगर आपको शेयर Market में investment करने में confusions है तो एक फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें | प्रोफेशनल एडवाइस आपको सही दिशा में ले जा सकते हैं |  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top