Shakti Pumps Q3 Results : आज शेयर बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये। तिमाही आधार पर देखा जाय तो कम्पनी का प्रॉफिट डबल हुआ है। जिस कारण इस शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Shakti Pumps Q3 Results Today
आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कम्पनी द्वारा बताया गया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा डबल से ज्यादा होकर 104 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 45.2 करोड़ रुपये से 130 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी की आय 31 फीसदी बढ़कर 648.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 495.6 करोड़ रुपये पर थी।
इस तिमाही के दौरान कम्पनी का EBITDA साल दर साल 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 154.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं EBITDA मार्जिन बढ़कर 23.8 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 14.3 फीसदी पर था।
shakti pumps share performance
आज यानी शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.82 फीसदी के गिरावट के साथ 1,155 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 553.91 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है। शेयर का 52 वीक हाई 1,387 रुपये है।