SHAKTI PUMPS : बीते मंगलवार को कम्पनी शेयर प्राइस में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी। क्यूंकि बाजार बंद होने से कुछ देर पहले कम्पनी ने आर्डर प्राप्ति का एक रिपोर्ट बताया। इसलिए कल बाजार खुलने के बाद इसमें और भी तेजी होने का अनुमान है।
SHAKTI PUMPS Gets Order From MEDA
बीते मंगलवार के दिन बाजार बंद होने के कुछ देर पहले कम्पनी का शेयर अचानक 2 प्रतिशत उछला। कारण था कम्पनी द्वारा सबमिट की गयी एक रिपोर्ट। कम्पनी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कम्पनी को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी से करीब 33 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। शक्ति पंप्स (इंडिया) को पीएम-कुसुम योजना के घटक-बी के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य में विभिन्न स्थानों पर 1,200 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम (एसपीडब्ल्यूपीएस) के लिए महाराष्ट्र ऊर्जा विभाग एजेंसी (एमईडीए) से लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।
SHAKTI PUMPS बिज़नेस प्रोफाइल
शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड घरेलू, औद्योगिक, बागवानी और कृषि उपयोग के लिए सबमर्सिबल पंपों का निर्माता है । शक्ति पंप 100 से अधिक देशों में export करता है, जिसकी शाखाएँ संयुक्त राज्य अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया और यूएई में हैं । कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में listed है । कंपनी के पास दो विनिर्माण सुविधाएँ हैं जिनकी क्षमता 500,000 पंप प्रति वर्ष है। शक्ति पंप भारत में सौर पंपों के सबसे बड़े निर्माताओं और Exporters में से एक है।
SHAKTI PUMPS Share Price History
बात करें अगर शेयर प्राइस की तो कम्पनी ने निवेशकों को पिछले 5 सालों में करीब 1,119.38% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। वहीं पिछले एक साल में कम्पनी का शेयर प्राइस 616.75% उछला है। 52 वीक हाई और लो ₹4650 और ₹580 है। और वहीं करेंट मार्केट प्राइस ₹4241 है।