RVNL आज शुक्रवार सुबह कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कम्पनी ने LOA प्राप्त किया है। जिस कारण आज कम्पनी के शेयर प्राइस एक्शन में दिख सकती है. .

RVNL ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सौपी। इस रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि कम्पनी ने NHAI यानि National Highway Authority of India से LOA प्राप्त किया है। जिसका वैल्यू लगभग 554 करोड़ रुपए है।
इस आर्डर में , कम्पनी को Visakhapatnam Port Road को एक्सेस कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने के लिए 6 लेन का कंस्ट्रक्शन करना है। इस आर्डर को 730 दिनों के भीतर एक्सेक्यूट करना है।