Rites share News : आज कम्पनी के के द्वारा एक्सचेंज में रिपोर्ट सौंपी गयी। जिस कारण कम्पनी के शेयर में कल भरी उथल पुथल दिख सकती है। आइए जानते हैं क्या है मामला ...

Rites Share News 1
आज 2 जनवरी को शेयर मार्केट बंद होने के बाद , कम्पनी द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि WDS6 Locomotives के रिपेयर के लिए Steel Authority of India Limited – Bhilai Steel Plant से आर्डर मिला है। इस आर्डर का टोटल वैल्यू करीब 69 करोड़ रुपए है। कॉन्ट्रैक्ट की शर्त के मुताबिक डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव डब्लूडीएस 6 के R3Y/R6Y रिपेयर से जुड़ा है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत 43 लोकोमोटिव में रिपेयर वर्क किया जाना है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 3 साल की है
Rites Share News 2
न्यूज़ 1 अभी फैल ही रही थी कि कम्पनी द्वारा प्रेस रिलीज़ करके एक और शानदार जानकारी निवेशकों के लिए पेश की। इस न्यूज़ के मुताबिक Rites Ltd के सब्सिडिरी कम्पनी REMC Limited और Indian Railway Finance Corporation Limited (IRFC) के बीच Financing Power Projects के लिए MoU साइन हुआ है। सब्सिडिरी कम्पनी में Rites ltd की 51% हिस्सेदारी है।
इन्ही सब कारणों से यह स्टॉक अगले ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रह सकता है।