Rattanindia Power Q4 Result : बीते बुधवार को कम्पनी ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी कर दी है। Exceptional items के बदौलत मार्च तिमाही में कम्पनी को 10665.75 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
RattanIndia Power Q4 result
कम्पनी ने बुधवार को अपने चौथी तिमाही के निष्कर्ष जारी किए हैं। सलाना आधार पर कम्पनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 913.96 करोड़ रुपए रहा वहीं एक साल पहले समान तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन 900.58 करोड़ रुपए के स्तर पर था। इस तिमाही में कम्पनी को Exceptional items के बदौलत 10665.75 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में कम्पनी ने (483.19) करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था। वहीं कम्पनी ने इस तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 995.73 करोड़ रुपए बताया जो कि एक साल पहले समाना तिमाही में 988.64 करोड़ रुपए के स्तर पर था।