RailTel Corporation of India Share news : बीते दिन रेलवे कम्पनी RailTel Corporation of India को National Informatics Centre Services Incorporated द्वारा एक बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है। जिसका वैल्यू लगभग 81 करोड़ रुपए है। इसी वजह से कम्पनी के शेयर प्राइस में सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में उथल पुथल देखने को मिल सकती है।
RailTel share news
इस कम्पनी को पिछले कुछ वर्षों में लगातार आर्डर मिल रही है जिस वजह से कम्पनी के निवेशकों को काफी अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है। अब फिर कम्पनी ने निवेशकों के लिए अच्छी खबर एक्सचेंज द्वारा दी है। रेलटेल ने शनिवार, बीते दिन यानि 8 जून को एकएक्सचेंज फाइलिंग में बताया है की ”यह ऑर्डर आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई, इंस्टालेशन , कॉन्फ़िगरेशन, कमीशनिंग और इंटीग्रेशन के लिए है। इसके अलावा कंपनी आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम देखेगी। इस आर्डर का टोटल वैल्यू करीब 81 करोड़ रुपए है। रेलटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया कि ऑर्डर को 31 अगस्त 2024 तक पूरा करना है।
RailTel Share Price History
रेलटेल के शेयरों ने निवेशकों को 26 फरवरी 2021 को 121 रुपए के निचले स्तर से 212 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। करीब 12150 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 491 रुपए जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 123 रुपए है। कम्पनी ने पिछले एक साल में कम्पनी का शेयर प्राइस 192 % चढ़ा है। कम्पनी का वर्तमान शेयर प्राइस 378 रुपए प्रति शेयर है।