Railtel Order News : शेयर बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने एक रिपोर्ट Bse को सौंपी जिसमे बताया गया कि कम्पनी को 78.43 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है।

Railtel Order News
आज 1 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाज़ार बंद होने के बाद RailTel Corporation of India Ltd द्वारा एक्सचेंज में एक रिपोर्ट सौपी गयी जिसमे बताया गया की कम्पनी को एक आर्डर प्राप्त हुआ है। यह आर्डर कम्पनी को Bharat Coking Coal Limited से प्राप्त हुआ है। इस आर्डर का कुल वैल्यू 78,43,30,164 रुपए है।
इस आर्डर के तहत कम्पनी को आईटी बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विभिन्न प्रकार के सर्विस प्रोवाइड करना है।
Railtel Share Price
कम्पनी का वर्तमान शेयर प्राइस ₹405 है , 52 वीक हाई और लो ₹617 और ₹301 है। पिछले एक साल में 15% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में कम्पनी का शेयर प्राइस ने करीब 233% का रिटर्न दिया है।