Railtel ने बीते दिन अपने शेयरहोल्डर के लिए एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है जिस कारण अगले ट्रेडिंग सत्र के दौरान कंपनी के शेयर प्राइस में उथल पुथल रहेगी।

बीते दिन Railtel ने एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सबमिट की है। रिपोर्ट में कम्पनी ने बताया है कि कम्पनी को एक वर्क आर्डर मिला है। यह वर्क आर्डर कम्पनी को Mahanadi Coalfields Limited से मिला है।
इस वर्क आर्डर के तहत सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के लिए Mahanadi Coalfields Limited के विभिन्न क्षेत्रों के लिए इंटरनेट लीज्ड लाइन का प्रावधान करना है।
इस वर्क आर्डर का कुल वैल्यू लगभग 10 करोड़ रुपए है। Railtel को यह कॉन्ट्रैक्ट 31 जुलाई 2028 तक पूरा करना है।
Railtel Q4 Results
इस साल के मार्च तिमाही में कम्पनी का प्रॉफिट 113 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 78 करोड़ रुपए था। यानी प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 45 प्रतिशत बढ़ा है। कम्पनी का रेवेन्यू इस तिमाही के दौरान 1308 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में 833 करोड़ रुपए था यानी साल दर साल के आधार पर कम्पनी का रेवेन्यू 57 प्रतिशत बढ़ा है।