Railtel share news : कंपनी के द्वारा 10 दिसंबर के देर रात को एक रिपोर्ट एक्सचेंज में दी। जिसके अनुसार कंपनी को एक 10 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त होने का जिक्र है।
Railtel Share News today
Railtel कंपनी ने एक्सचेंज में दिए रिपोर्ट में बताया कि कंपनी को यह ऑर्डर mahatma phule krisihi Vidyapeeth से प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के अनुसार कंपनी को अहिल्यानगर जिले के राहुरी तालुका MPKV कैंपस के लिए सभी इक्यूपमेंट के साथ वर्चुअल क्लासरूम का सेट अप करना है। सभी जरूरी इक्यूपमेंट के साथ डिजिटल क्लासरूम, वीडियोवाल की provision, आधार बेस्ड सिस्टम का इंस्टॉलेशन और सप्लाई को पूर्ति करना है। यह ऑर्डर feb 2025 तक एग्जीक्यूट हो जाना चाहिए। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 11,11,80,027 रुपए है।
Railtel share price history
कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 47.59% का रिटर्न दिया है, पिछले पांच साल में 257 % का रिटर्न दिया है। हलांकि बीते दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर प्राइस में 1.74 % की गिरावट देखी गई । 52 वीक high और low ₹618 और ₹279 है।