Power Mech Projects : Civil construction कम्पनी को मिला हिंदुस्तान जिंक से 209 करोड़ का आर्डर | Power Mech Projects : Civil construction company Gets an order of 209 Cr from Hindustan Zinc

Power Mech Projects : civil construction की दिग्गज कम्पनी Power Mech Projects को वेदांता ग्रुप के कम्पनी हिंदुस्तान जिंक से मिला 209 करोड़ रुपए का बड़ा आर्डर।

Power Mech Projects

Power Mech Projects share news

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को Hindustan Zinc से 209.50 करोड़ रुपये काआर्डर मिला। इस ऑर्डर के तहत हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ में 3X91.5 मेगावाट सीपीपी का 4 वर्ष की अवधि के लिए संचालन और रख रखाव करना है। यह ऑर्डर 48 महीने के लिए है।

Power Mech Projects company profile

भारत के हैदराबाद में स्थित अग्रणी बुनियादी ढांचा-निर्माण कंपनियों में से एक है, जिसकी वैश्विक उपस्थिति है और बिजली और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सेवाओं के स्पेक्ट्रम प्रदान करने में अत्यधिक श्रेय दिया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1999 में एक उत्साही इंजीनियरिंग उद्यमी एस. किशोर बाबू ने उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा और समय सीमा के साथ सेवा प्रदान करने के चुने हुए आदर्श वाक्य के साथ की थी, ये तीन गुण आज भी कंपनी को उच्च सम्मान देते हैं।

Power Mech Projects Share Price

बात करें अगर कम्पनी के शेयर प्राइस के बारे में तो लिस्टिंग से अब तक शेयर ने अच्छा रिटर्न कमा के दिया है। लिस्टिंग से वर्तमान समय तक कम्पनी करीब 873.22% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में 572.84% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में कम्पनी का शेयर 58.02% चढ़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top