Power Grid Q4 Result : पावर ट्रांसमिशन की दिग्गज कंपनी पावरग्रिड ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में गिरावट आई है। साथ ही बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स लिए 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.75 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जायेगा।
Power Grid Q4 Result
पावरग्रिड ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए। कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 3.5 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं कारोबार के जरिए इनकम 2.5 फीसदी गिरी है। वहीं एबिटडा में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एबिटडा मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है।
पावरग्रिड का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 4137 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले कंपनी का इसी तिमाही में मुनाफा 4288 करोड़ रुपये था। कंपनी की कारोबार के जरिए इनकम पिछले साल के मुकाबले 2.5 फीसदी गिरकर 11978 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है वहीं एक साल पहले कंपनी की इनकम 12557 करोड़ रुपये था।
साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को साल का तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को 2.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।