Pidilite Q4 Results : कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि इस बढ़त के बाद भी कंपनी का नेट प्रॉफिट बाजार के अनुमानों से काफी नीचे रहा है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹16 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹1/-) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि, अभी इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है।
Pidilite Q4 Results
पिडिलाइट ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के लिए 304.3 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 285.9 करोड़ रुपए था यानि पिछले साल के मुकाबले 6 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। हलाँकि बाजार का अनुमान 415 करोड़ रुपये के था। वहीं कंपनी की इनकम पिछले साल के मुकाबले 7.9 फीसदी बढ़कर 2901.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 2689.25 करोड़ रुपए था । कंपनी के मार्जिन 19.9 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 17.1 फीसदी पर थे। वहीं बाजार का अनुमान 21.4 फीसदी का था।
Pidilite Q4 Results , Dividend : डिविडेंड का भी ऐलान
कम्पनी ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹16 प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹1/-) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।