ONGC Q2 Result : बीते सोमवार को कम्पनी ने अपनी सितम्बर तिमाही के नतीजे पेश किये जिसमे कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 38.9 प्रतिशत के साथ गिरावट देखी गयी , वहीं कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने निवेशक के लिए हर शेयर पर ₹6 का डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
ONGC Q2 Result
कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन इस तिमाही में 158,329.10 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले सितम्बर तिमाही में ही यह 147,613.68 करोड़ था। इस तिमाही के दौरान कम्पनी का टोटल रेवेन्यू 162,492.52 करोड़ रहा।
नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 9,878.44 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 16,171.30 करोड़ था। वहीं, पहली छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28,409 करोड़ रुपए से घटकर 20,281 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है।
हालांकि, ONGC का स्टैंडअलोन मुनाफे में सालाना आधार पर 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये मुख्य रूप से सरकार द्वारा लगाए गए कम विंडफॉल टैक्स के कारण हुई क्योंकि तेल की कीमतें गिर गई थीं।
ONGC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पांच रुपए प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू वाले छह रुपए (120%) के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने बुधवार 20 नवंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है।