Olectra Greentech Share में होगी उथल पुथल मिला है 15.14 करोड़ का LOA | Olectra Greentech Share news in Hindi

Olectra Greentech Share News : आज मंगलवार दिनांक 19 मार्च को कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बतया है कि कम्पनी को 15.14 करोड़ का आर्डर मिला है।

Olectra Greentech share  order
Olectra Greentech Share latest news

E bus बनाने वाली कम्पनी Olectra Greentech Share ने निवेशकों को काफी मालामाल किया है लेकिन एक और अच्छी खबर निवेशकों के लिए कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। दरअसल कम्पनी ने आज के दिन एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कम्पनी को असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (ASTC) से 10 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इसका वैल्यू 15.14 करोड़ रुपए है जिस कारन बुधवार को निवेशक इसपर नज़र बना के रख सकते हैं।

Olectra Greentech Share Price History

कम्पनी का मार्केट कैप करीब 14,024.31 करोड़ रुपए के करीब है। कम्पनी का शेयर आज यानि 19 मार्च को 0.70 फीसदी गिरकर 1702 रुपए पर बंद हुआ है। शेयर का 52 वीक हाई 2,222 और लो 613 रुपए है। पिछले 1 साल में कम्पनी ने 175 % का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 545 % का रिटर्न दिया है।

Olectra Greentech का बिज़नस

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओलेक्ट्रा) भारत की सबसे बड़ी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस निर्माता है, जिसकी विनिर्माण सुविधाएं हैदराबाद, भारत में हैं। ओलेक्ट्रा भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी है जिसने भारत में इलेक्ट्रिक बसों के सभी वेरिएंट का निर्माण और तैनाती की है। इलेक्ट्रिक बसों के व्यावसायिक संचालन में अग्रणी होने के बाद, कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रकों और इलेक्ट्रिक टिपर के लिए ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी उत्पाद लाइन का विस्तार कर रही है। ओजीएल एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है और वर्तमान में इसका कारोबार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में होता है। ओजीएल एक ISO-9001:2008 प्रमाणित कंपनी है और इसका अनुसंधान एवं विकास केंद्र सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है।

डिस्क्लेमर : यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है | निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top