Oil India Q3 Results : Profit और Income में आयी गिरावट

Oil India Q3 Results : कम्पनी ने फाइनेंसियल ईयर  2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। 
Oil India Q3 Results

Oil India Q3 Results Today

Q3 यानि दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट घटकर 1,221.8 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 1,834.1 करोड़ रुपये से 33.3 फीसदी की गिरावट है।

दिसंबर तिमाही में ऑयल इंडिया की आय घटकर 5,239.6 करोड़ रुपये पर रह गई है, जो पिछली तिमाही में 5,246.3 करोड़ रुपये पर थी। वहीं कम्पनी का EBITDA तिमाही दर तिमाही 2,183.3 करोड़ रुपये घटकर 2,132.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

कंपनी का EBITDA मार्जिन घटकर 40.7 फीसदी पर आ गया है, जो सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 41.6 फीसदी पर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top