NTPC Q4 Results : NTPC ने तिमाही नतीजो का एलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही में बिजली कंपनी NTPC Ltd का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6490.05 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले सामान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4871.5 करोड़ रुपये था।
NTPC Q4 Results
बिजली उत्पादन और मांग में बढ़ोतरी से कंपनी के प्रॉफिट में बेहतरी देखने को मिली। मार्च तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 6490.05 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 4871.5 करोड़ रुपये के स्तर पर था। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 47622.06 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान अवधि में 44253.17 करोड़ रुपए था। वहीं टोटल इनकम 48816.55 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले सामान तिमाही में 44744.96 करोड़ रुपए था।
कम्पनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹3.25 के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2024 में 2.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।