NMDC Bonus Alert : कम्पनी ने सोमवार को 2:1 के रेशियो में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी। एक बैठक में कंपनी के बोर्ड मेंबर ने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
एक्सचेंज के वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक- कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ एक पर 2 बोनस शेयर का एलान किया है।
कंपनी ने 2008 में पहली बार बोनस शेयर का एलान किया था। वहीं, आज यानी 11 नवंबर 2024 को बोनस शेयर का तोहफा दे दिया है। कम्पनी 586 करोड़ से अधिक बोनस शेयर जारी करेगी। इन्हे 10 जनवरी 2025 को या उससे पहले क्रेडिट किया जायेगा।
NMDC Q2 Results
कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,211करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी बढ़ी है। आय 4,014 करोड़ से बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA 1,191 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,385.7 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 29.7% से घटकर 28.2% पर आ गए है।