NHPC Q1 Result : जून तिमाही में कम्पनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर हल्की तेजी | NHPC Q1 Result In Hindi

NHPC Q1 Result : कम्पनी ने आज बुधवार के दिन अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। साल दर साल के आधार पर कम्पनी के आंकड़ों में हल्की वृद्धि देखी गयी है। वहीं तिमाही आधार पर देखी जाय तो कम्पनी का आंकड़ों में ठीक ठाक उछाल दिखा है।

NHPC Q1 Result
NHPC Q1 Result : कम्पनी ने जारी किये जून तिमाही के नतीजे।

NHPC Q1 Result 2025

आज कम्पनी ने अपने जून तिमाही के आंकड़ों का रिपोर्ट जारी कर दी है। इस जून तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट ₹1,108.46 करोड़ रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही तिमाही में यह ₹1,095.38 करोड़ था। नेट प्रॉफिट में साल दर साल के आधार पर तो कुछ खास वृद्धि नहीं दिखी लेकिन तिमाही के आधार पर देखें तो करीब 82 % शानदार की वृद्धि देखी गयी।

बात करें अगर रेवेन्यू की तो कम्पनी का रेवेन्यू इस तिमाही में ₹2,694.20 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह ₹2,757.26 करोड़ था वहीं पिछले तिमाही में यानि मार्च तिमाही में यह ₹1,888.14 करोड़ था। यानि रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर हल्की तेजी और तिमाही आधार पर करीब 43 % की तेजी देखी जा सकती है। कम्पनी का Ebitda margin 54.3% रहा।

NHPC Share Price History

अगर बात करें कम्पनी के शेयर प्राइस की तो कम्पनी का शेयर प्राइस पिछले एक साल में 102 % उछला है , पिछले 5 सालों में कम्पनी के निवेशकों को करीब 354 % का शानदार रिटर्न मिला है। 52 वीक हाई और लो ₹118 और ₹48 है। वर्तमान समय में कम्पनी का शेयर प्राइस ₹100 प्रति शेयर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top