Nestle India Q4 results : नेट प्रॉफिट में 27% की उछाल , हर शेयर पर ₹8.5 के डिविडेंड का एलान | Nestle India Q4 results in hindi

Nestle India Q4 results :  आज कंपनी ने अपने  Q4 यानि मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही  में 737 करोड़ रुपये था। कम्पनी का यह मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक है। 

Nestle India Q4 results
Nestle India Q4 results

Nestle India Q4 results

FMCG कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान नेट प्रॉफिट 934 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 737 करोड़ रुपए था। कम्पनी का रेवेन्यू इस तिमाही में 5268 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है वही पिछले साल इसी तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 4831 करोड़ रुपए था।

Nestle India Q4 results latest

Nestle India ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया है कि बोर्ड ने फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके निवेशकों को 850 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा। यानी निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 8.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलेगा. शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 2 अगस्त 2024 को होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई है।

Nestle India ने Dr Reddy’s के साथ किया agreement

एक्सचेंज फाइलिंग में Nestle India ने DR REDDY’S के साथ JV agreement का ऐलान किया. इसके तहत Dr Reddy’s के न्यूट्रास्यूटिकल्स बिज़नस में इन्वेस्टमेंट करेगी। ज्वॉइंट वेंचर यानी JV में Dr Reddy’s की हिस्सेदारी 51% होगी।

आगे कंपनी भारत में 2024 के अंत तक Nespresso प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top