Microcap Stocks : अभी शेयर मार्केट में Q2 result का दौर चल रहा है , जिस भी कंपनी के Q2 के रिजल्ट निवेशकों को पसंद नहीं आई उसमें भारी गिरावट देखी गई है। वहीं जिस कंपनी द्वारा Q2 के रिजल्ट निवेशकों को रस आ रहे हैं उनमें अपर सर्किट लग रहा है।
Microcap Stock Name
यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कराती है।कंपनी कॉर्पोरेट फाइनेंस और वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के लिए फाइनेंशियल परामर्श भी प्रदान करती है। इस कंपनी का नाम Ajcon Global Services Ltd है। कंपनी के द्वारा Q2 रिजल्ट जारी करने के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल देखी गई। हलांकि बाद में प्रॉफिट बुकिंग में देखी गई थी।
Q2 Results
सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹5.89 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले सितंबर तिमाही में ही यह ₹3.03 करोड़ था। यानि इसमें 94% की वृद्धि देखी जा सकती है।वहीं पिछले तिमाही में यह ₹4.48 करोड़ था। इस तिमाही में कंपनी का 0.73 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 0.31 करोड़ था यानि इसमें YoY बेसिस पर 135% की शानदार ग्रोथ देखी जा सकती है।
Shareholding Pattern
सितंबर 2024 के अनुसार कंपनी के प्रमोटर के कंपनी का 65.84% का स्टेक है। वहीं रिटेलर के भागीदारी इस कंपनी में 33.30% है और DII के पास मामूली 0.85% का स्टेक है।