MCX Q3 Results : रेवेन्यू में 57% की जम्प , कम्पनी घाटे से आयी मुनाफे में

MCX Q3 Results : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। 
MCX Q3 Results

MCX Q3 Results

कम्पनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है।  वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 160 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 5.4 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 191.5 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी 57 फीसदी की है।

समाप्त तिमाही में कंपनी ने 19.7 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 193.2 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन 64 फीसदी पर रहा।

McX Share Price History

बीते सोमवार को कम्पनी का शेयर प्राइस 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 5,989.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 97.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। शेयर का 52 वीक हाई 7,048.60 रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top