Lupin Q4 results : फार्मा कंपनी Lupin ने तिमाही नतीजों को एलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल 52.4 प्रतिशत बढ़कर 359.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4,895.11 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान कर दिया है।
Lupin Q4 results
फार्मा कंपनी Lupin ने मार्च तिमाही नतीजों को एलान कर दिया है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 52 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 359.43 करोड़ रुपये रहा जो की एक साल पहले इसी तिमाही में 235.96 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 4,895.11 करोड़ रुपये रहा , जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,330.3 करोड़ रुपये था यानी इसमें सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की वृद्धि हुई।
मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 996.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 577.5 करोड़ रुपये पर था। कम्पनी का एबिटडा मार्जिन साल दर साल 13 प्रतिशत से बढ़कर 20.1 फीसदी हो गया है।
Lupin Q4 results , Dividend : डिविडेंड का भी ऐलान
कंपनी की डिविडेंड ट्रैक रिपोर्ट अच्छी है और पिछले 5 सालों से कंपनी ने लगातार डिविडेंड घोषित किया है। मार्च तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 8 प्रति शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है।