कल शेयर बाजार बंद होने से पहले कम्पनी ने कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कम्पनी को North Central Railways से एक आर्डर मिला है। इसी कारण यह स्टॉक आज फोकस में रह सकता है।

इस कम्पनी का नाम KERNEX MICROSYSTEMS (INDIA) LTD है , जिसके द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि North Central Railways, Prayagraj ने कम्पनी के फेवर में LOA इशू किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत कम्पनी को टावर के साथ कवच सिस्टम प्रोवाइड करना है। इस कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू 85.14 करोड़ रुपए है।
आगे कम्पनी द्वारा जानकारी देते हुए ये भी बताया है कि वर्तमान समय तक कवच के लिए कम्पनी को 2470 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हो चूका है।
बात करें अगर KERNEX MICROSYSTEMS (INDIA) LTD की तो कम्पनी रेलवे के लिए सुरक्षा प्रणालियों और सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रदान करने में एक ट्रैक रिकॉर्ड प्रदान करती है जो harsh environmental conditions में काम कर सकती है।