JSW Energy Q4 results : jsw एनर्जी ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी के मुनाफे में 29% की वृद्धि दर्ज की गई है। तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा भी 47% बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही कंपनी ने निवेशक के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है।
JSW Energy Q4 results
प्राइवेट बिजली कंपनी JSW एनर्जी को मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी कर दी है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी कम कर खर्च की वजह से हुई है। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा 351.34 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 272.05 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय भी 3% बढ़कर 2,755.87 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा भी 47% बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा में वृद्धि का मुख्य कारण अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो का मजबूत प्रदर्शन और थर्मल पावर प्लांटों का बेहतर प्रदर्शन बताया गया है।
कंपनी का ऑपरेशन मुनाफा 8% बढ़कर 2,893 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने टोटल 26% ज्यादा बिजली का उत्पादन किया, जो 6.4 बिलियन यूनिट रहा। मार्च तक कंपनी पर कुल 26,636 करोड़ रुपये का कर्ज था। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है, हालांकि इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है।
JSW एनर्जी ने फंड जुटाने की भी योजना बनाई है। कंपनी के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है। इस धन का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने और कर्ज चुकाने में करेगी।