IREDA Q1 Result : चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही का नतीजा आना शुरू हो गया है। आज बाजार बंद होने के बाद भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने अप्रैल से जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। नतीजे जारी करने से पहले ही आज कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली थी और बाजार खुलते ही शेयर प्राइस में करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी थी।
IREDA Q1 Result
कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है की जून तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू 1511 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल सामान तिमाही में यह 1143 करोड़ रुपए था। यानि रेवेन्यू में साल-दर-साल 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीँ इस तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 383 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष के सामान तिमाही में यह 294 करोड़ रुपए था यानि कम्पनी का नेट प्रॉफिट सलाना आधार पर करीब 30 % बढ़ा।
आगे कम्पनी ने रिपोर्ट में बताया है कि जून तिमाही तक 9,136 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत हुआ है। इसमें 5,320 करोड़ रुपये का लोन वितरण हुआ है। यह पिछले साल की इसी अवधि में 3,174 करोड़ रुपये था। 1 जुलाई को कंपनी ने लोन बुक को लेकर बयान दिया था। इस बयान के अनुसार 30 जून 2024 तक लोन बुक 63,150 करोड़ रुपये थी।
IREDA Share Performance
बात करें अगर कम्पनी के शेयर परफॉरमेंस की तो आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर में 7 फीसदी का उछाल आया था, हालांकि बाजार बंद होते समय कंपनी के शेयर ने अपनी बढ़त खो दी। आज इरडा के शेयर 0.31 रुपये बढ़कर 284.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 1 साल में कंपनी के शेयर में 373.33 फीसदी का उछाल आया। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने 156.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।