Insolation Energy Ltd : कंपनी द्वारा बताया गया कि है कंपनी को Domestic Entity द्वारा यह ऑर्डर प्राप्त हुआ है ।
Insolation Energy Ltd Share news
बता दें कंपनी द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि यह ऑर्डर कंपनी के सब्सिडियरी कंपनी Insolation Green Energy Private Limited को ACME Cleantech Solutions Private से प्राप्त हुआ है । इस ऑर्डर के अनुसार कंपनी को SPV Modules का सप्लाई करना है । इस ऑर्डर का टोटल वैल्यू लगभग 71 करोड़ है। इस ऑर्डर को फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के अंदर एग्जीक्यूट करना है।
Insolation Energy Ltd Business
इंडिया में कंपनी solar panel manufacturer और इसके सप्लायर के रूप में जानी जाती है। कंपनी अलग अलग साइज के सोलर पैनल और मॉड्यूल्स का निर्माण करती है। इसके अलावा कंपनी एनर्जी इफिशिएंसी और परफॉर्मेंस को एन्हांस करने के लिए सोलर टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कराती है।
Insolation Energy Ltd Share Price History
हालांकि कंपनी का शेयर प्राइस पिछले ट्रेडिंग सेशन में 6 प्रतिशत के गिरावट के साथ बंद हुआ है लेकिन इसके बावजूद लॉन्ग टर्म पीरियड के अनुसार कंपनी ने शानदार रिटर्न दिए हैं। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर प्राइस में करीब 565.73% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 5 साल में 4,072.16% का रिटर्न मिला है।