Infra Stocks को मिला Anant Raj से ₹250 करोड़ का ऑर्डर , शेयर में आया 3% की उछाल

आज इस Infra stock में 3% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली हलांकि बाद में इसमें प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और 2% गिरकर यह बंद हुआ ।
Infra stock

infra stock news

इस infra stock कंपनी का नाम है B.L.Kashyap & Sons Ltd जिसके शेयर प्राइस में काफ़ी उतार चढ़ाव बना रहा। कंपनी के द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में एक रिपोर्ट सबमिट की गई। इस रिपोर्ट में कंपनी द्वारा बताया गया कि कंपनी को Anant Raj द्वारा एक ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर का टोटल वैल्यू ₹250 करोड़ रुपए है । इस ऑर्डर के द्वारा कंपनी को RCC structue के कंस्ट्रक्शन और सिविल वर्क के लिए है । इस ऑर्डर को कंपनी द्वारा 30 महीने के अंदर पूर्ण करना है ।

B.L.Kashyap & Sons Ltd business model

बीएलके residential, commercial, industrial, and institutional सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए कंस्ट्रक्शन , सिविल इंजीनियरिंग और infrastructure development सेवाएं प्रदान करता है। वे एकीकृत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top