Indian Energy Exchange Q4 result : मार्च तिमाही में टोटल इनकम 149 करोड़ , नेट प्रॉफिट 95 करोड़ साथ ही डिविडेंड के रूप में तोहफा | IEX Q4 Result in Hindi

Indian Energy Exchange Q4 result : बुधवार को कपनी ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं साथ ही कम्पनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। मार्च तिमाही के लिए कम्पनी का टोटल इनकम 149 करोड़ रुपए रहा वहीं नेट प्रॉफिट 95 करोड़ रुपए रहा। 
Indian Energy Exchange Q4 result
Indian Energy Exchange Q4 result : बुधवार को कम्पनी ने जारी किये मार्च तिमाही के नतीजे साथ डिविडेंड का भी ऐलान

Indian Energy Exchange Q4 result

बुधवार यानी 15 मई को वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के रिजल्ट कम्पनी ने जारी कर दी है। कम्पनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन 121 करोड़ रुपए रहा वहीं कंपनी का कुल इनकम 149 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कम्पनी का कुल इनकम 129 करोड़ रुपए था। कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के लिए 95 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले समान तिमाही में 82 करोड़ रुपए था। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top