IDFC FIRST BANK Q4 RESULT : बीते दिन idfc first bank ने अपने चौथे तिमाही की रिजल्ट जारी कर दिया है। नेट प्रॉफिट में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 724 करोड़ रुपए रहा। जिस वजह से सोमवार की ट्रेडिंग सेशन में इसके शेयर प्राइस में उथल पथल दिख सकती है।
IDFC FIRST BANK Q4 RESULT
प्राइवेट बैंक सेक्टर के IDFC First Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। नेट मुनाफे में लगभग 10 फीसदी की गिरावट नज़र आई है और यह 724 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 802.62 करोड़ रुपए था। NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 24 फीसदी का उछाल आया है और यह 4469 करोड़ रुपए रहा। EPS सालाना आधार पर 1.28 रुपए से घटकर 1.02 रुपए पर आ गया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1663.91 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1558.66 करोड़ रुपए था। बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में बड़ा जंप आया है। यह 4446.96 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3435.57 करोड़ रुपए था।
चौथी तिमाही में कम्पनी का रिटर्न ऑन एसेट 1.03% रहा जो दिसंबर तिमाही में 1.06% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.41% था। कम्पनी का ग्रॉस NPA 1.88% रहा जो एक साल पहले 2.51% और दिसंबर तिमाही में 2.04% था। नेट NPA 0.60% रहा जो एक साल पहले 0.86% और दिसंबर तिमाही में 0.68% था।