Honasa Consumer Q4 Result : मामाअर्थ की पैरेंट कम्पनी होनासा कंज्यूमर ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दी है। सलाना आधार पर कम्पनी घाटा से मुनाफा की ओर लौटी है।
Honasa Consumer Q4 Result
मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है। इस दौरान कंपनी को 30.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 161.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
मार्च तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 471 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 387.9 करोड़ रुपये के स्तर पर था। यानि इसमें सलाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने 2.91 करोड़ रुपये के EBITDA लॉस से 33.11 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है।
आगे कम्पनी ने रिपोर्ट में बताया है कि मार्च 2024 तक भारत में 188,377 एफएमसीजी रिटेल आउटलेट तक पहुंच गया है, जिससे डिस्ट्रिब्यूशन में सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।