Hitachi Energy Q4 Result : एनर्जी सेक्टर की लीडिंग कम्पनी में से एक Hitachi Energy India Limited ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन और नेट प्रॉफिट में शानदार उछाल देखने को मिला है। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने कम्पनी के शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी एलान किया है। हलांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में लगभग 5 फीसदी की गिरावट देखी गयी थी लेकिन अगले ट्रेडिंग सेशन में उथल पुथल देखने को मिल सकती है।
Hitachi Energy Q4 Result
आज के दिन यानि 21 मई के ट्रेडिंग सेशन में हिताची एनर्जी के शेयर प्राइस में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दिखी। लेकिन अगले ट्रेडिंग सेशन में काफी उतर चढाव देखने को मिल सकती है। कारण है कम्पनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट। जी हां , कम्पनी ने मार्च तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किया है। मार्च तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन 1695.28 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1334.01 करोड़ रुपए था। वहीँ नेट प्रॉफिट 113.66 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले यह इसी तिमाही में 50.81 करोड़ रुपए था।
कंपनी का EBITDA 95.1 करोड़ से बढ़कर 182 करोड़ रुपये हुआ है. EBITDA मार्जिन भी 7.1% से बढ़कर 10.7% हो गया है। कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने एक शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 200 फीसदी का डिविडेंड दिया है।