Hitachi Energy q2 results : आज कई साडी कम्पनियाँ ने अपने सितम्बर तिमाही के नतीजे जारी किये। उन्ही सब के साथ आज hitachi energy ने भी अपने सितम्बर तिमाही के नतीजे पेश किये।
Hitachi Energy Q2 Results Today
कम्पनी ने अपने सितम्बर तिमाही के निष्कर्ष जारी करते हुए बताया कि उनका रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 1507.63 करोड़ रुपए रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1192.22 करोड़ रुपए रहा। यानि इसमें सालाना आधार पर 26% की वृद्धि देखी गयी। वहीं इसका टोटल इनकम 1553.83 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले 1228.16 करोड़ रुपए था।
वहीं बात की जाए अगर नेट प्रॉफिट की तो इस तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 52.29 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 24.74 करोड़ रुपए था। यानि नेट प्रॉफिट में YOY बेसिस पर 111 % की शानदार वृद्धि है।
अपडेट जारी है …………