HDFC BANK Q4 Result : देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक , HDFC BANK ने 20 अप्रैल को , Q4 का रिजल्ट जारी किया है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट YoY आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 640.6 अरब रुपये रहा। टाइम डिपॉजिट 31 मार्च 2024 तक 14710 अरब रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के मुकाबले 40.4 प्रतिशत ज्यादा है। कुल डिपॉजिट का अमाउंट 23798 अरब रुपये था, जो एक साल पहले से 26.4 प्रतिशत ज्यादा है।
HDFC BANK Q4 RESULT
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक , HDFC BANK का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के समाप्ति पर सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 16,511 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान कम्पनी का नेट इंट्रेस्ट इनकम 24.4 प्रतिशत बढ़कर 29,077 करोड़ हो गयी।
पिछले तिमाही की तुलना जीएनपीए में 1.24% का सुधार हुआ है। नेट एनपीए नेट एडवांस का 0.33% रहा जो एक साल पहले 0.27% और दिसंबर तिमाही में 0.31% था। रिटर्न ऑन असेट्स यानी आरओए 0.49% रहा जो दिसंबर तिमाही में भी इतना ही था।
आंकड़े जारी करने के साथ एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 19.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए10 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। एजीएम की बैठक में इसपर मुहर लगने के बाद इसे निवेशकों को जारी कर दिया जाएगा।