HDFC BANK Q3 UPDATES : कंपनी द्वारा बताया गया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक के ग्रॉस एडवासेंज में तिमाही दर तिमाही 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी और साल दर साल 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

HDFC BANK Q3 UPDATES
भारत के प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक के ग्रॉस एडवासेंज में तिमाही दर तिमाही 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी और साल दर साल 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो ₹2,54,250 करोड़ पर पहुंच गया है. सालाना आधार पर बैंक के डिपॉजिट में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि तिमाही आधार पर यह 2.5 फीसदी अधिक है. इस दौरान बैंक का डिपॉजिट ₹2,56,350 करोड़ पर पहुंच गया है.
आगे रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि Q3 में अंडर एसेट मैनेजमेंट (AUM) साल दर साल 7.6 फीसदी बढ़कर ₹2,62,760 करोड़ पर पहुंच गया है. CASA Ratio 34.04 फीसदी पर रहा जो एक साल पहले इस दौरान 37.74 फीसदी पर था. बैंक का क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो 99.18 फीसदी पर रहा जो एक साल पहले 111.53 फीसदी पर था.
आगे ओर जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि Q3 में CASA डिपॉजिट्स साल दर साल 4.4 फीसदी गिरकर ₹87,250 करोड़ पर पहुंच गया है, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अपने बिजनेस अपडेट में बैंक ने कहा कि टाइम डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 4.6 फीसदी और सालाना आधार पर 22.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जो ₹1,69,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.