HAL share यानि hindustan Aeronautics Ltd में अगले वीक यानि सोमवार को बड़ी हलचल हो सकती है। मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने कम्पनी के साथ किया 2890 करोड़ का डील साइन …..
आज यानि 15 मार्च 2024 को कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने 2,890 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय नौसेना के लिए संबंधित उपकरणों सहित 25 डोर्नियर विमानों के ‘मिड लाइफ अपग्रेड (एमएलयू)’ के लिए 15 मार्च, 2024 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
वहीं रक्षा मंत्रालय ने इस डील को लेकर कहा कि डोर्नियर विमान के ‘एमएलयू’ में अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम और प्राइमरी रोल सेंसर को शामिल करने के लिए इसका अपग्रेड करना शामिल है। इस अपग्रेड से भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमान की परिचालन क्षमता काफी अधिक बढ़ जाएगी जिससे समुद्र की निगरानी, तटों की निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक खुफिया और समुद्री सुरक्षा करने वाले बुनियादी कार्य भी पूरे किए जा सकेंगे। इसके अलावा, यह अपग्रेड हो जाने पर भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमान खोज और बचाव कार्य, चिकित्सा/हताहतों की निकासी और संचार संपर्क जैसे अन्य कार्य भी पूरे कर सकेंगे।
25 डोर्नियर विमानों के मिड लाइफ अपग्रेड (एमएलयू) से इसके 6.5 साल की कार्यान्वयन अवधि के दौरान रोजगार के रूप में 1.8 लाख मानव दिवस सृजित होने की संभावना है। स्वदेश में होने वाले इस अपग्रेड में स्वदेशी स्रोतों की ओर से प्रमुख प्रणालियों और उपकरणों की आपूर्ति होना शामिल है, अत: इससे भारत सरकार की ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अनुरूप रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ में व्यापक योगदान होगा।
HAL share price history
पिछले 5 साल में कम्पनी का शेयर 775 % चढ़ा है और पिछले 1 साल में 126 % का रिटर्न दिया है। HAL Share का 52 वीक हाई प्राइस 3428 रुपए है। कम्पनी का करेंट शेयर प्राइस 3099 रुपए प्रति शेयर है।