GMM Pfaudler को मिला 330 करोड़ का बड़ा आर्डर , शेयर पर रहेगी नज़र

GMM Pfaudler ने शेयर बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में रिपोर्ट सबमिट की है जिसमे कम्पनी ने बताया है कि उसे 330 करोड़ का बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर मिला है। 
GMM Pfaudler

कम्पनी ने बताया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट रक्षा और नागरिक दोनों क्षेत्रों के लिए लाइट और मध्यम हथियार, गोला-बारूद और टूल्स बनाने वाली एक यूरोपीय निर्माता कंपनी को दिया गया है।

GMM Pfaudler Latest News Today

कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में सबमिट किये रिपोर्ट में कहा है कि सूचित किया जाता है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Pfaudler Normag Systems GmbH, Germany ने संपूर्ण एंड-टू-एंड एसिड रिकवरी इक्विपमेंट और सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग और सप्लाई के लिए एक यूरोपीय-आधारित कस्टमर के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है।

कॉन्ट्रैक्ट की टोटल वैल्यू ₹330 करोड़ है। कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने पर कंपनी को 30% का डाउन पेमेंट प्राप्त हुआ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top